एयर इंडिया के विमान में बड़ा हादसा होते-होते बचा, उड़ान के दौरान उखड़ा विंडो का फ्रेम, 3 यात्री हुए घायल. गुरुवार को अमृत से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में घटी घटना. पुंछ के खारी करमारा इलाके में पाकिस्तान ने की अंधाधुंध गोलाबारी, भारतीय सुरक्षाबल ने दिया मुंहतोड़ जवाब, किसी के घायल होने की खबर नहीं. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का पूरा वीडियो.