योगी राज में हिंसा की आग में जल उठा यूपी का शहर कासगंज, उपद्रवियों ने बस में लगाई आग, प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की. कासगंज में धारा 144 के बीच आज भी हिंसा जारी, उपद्रवियों ने कई वाहन और दुकानें जलाईं. कासगंज में कल तिरंगा यात्रा के दौरान 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प थमने का नहीं ले रही नाम, आज भी आगजनी के साथ उपद्रवियों ने किया पथराव. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.