ट्रिपल तलाक पर योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रिपल तलाक की तुलना द्रोपदी के चीरहरण से की. इसके अलावा उन्होंने कहा जो लोग खामोश है वो भी मुस्लिम महिलाओं के दर्द के बराबर के दोषी हैं. आजम खान ने योगी के बयान पर किया हमला. बोले मुसलमानों के आंतकरिक मामले में योगी ना लड़ाए टांग.