उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का शव पहुंचा अपने शहर, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार. परिवार ने कहा, पीड़ित के शव को दफनाया जाएगा, वहीं बनाएंगे स्मारक. प्रधानमंत्री आवास आवास योजना फंड से 25 लाख के मुआवजे का ऐलान, फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने का भरोसा. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात को निधन हो गया. पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
Unnao gang rape victim family reached the native village with the body on Saturday to an emotional outburst from the assembled crowd. She will be cremated today. Family of Unnao rape victim has opted for burial and said a memorial will be set up in the native village. Government has announced compensation of Rs 25 lakh forthe kin of the victim and assured justice via fast track court. Watch Nonstop 100 for the top headlines.