उन्नाव रेप केस में बड़ी कार्रवाई, रेप पीड़िता और परिवार के साथ गांव में है पुलिस की टीम. एडीजी सहित कई पुलिस अधिकारी हैं पीड़ित के घर, एसआईटी टीम भी मौजूद. एडीजी ने कहा कि किसी दबाव में नहीं है पुलिस. मुख्यमंत्री ने आज शाम तक मांगी है एसआईटी की पहली रिपोर्ट, एसआईटी टीम में हैं पांच पुलिस अधिकारी. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.