संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् में आज पाकिस्तान कश्मीर पर सौंपेगा झूठ का पुलिंदा. सूत्रों के मुताबिक UNRC को पाकिस्तान देगा 115 पेज का झूठे आरोपों से भरा डोजियर. पीओके, बलूचिस्तान, गिलगिट-बाल्टिस्तान में अत्याचार की इंतेहा पार करने वाला पाकिस्तान कश्मीर में खुद आतंकवाद को देता है बढ़ाव, अब UNRC समाधान का मरहम मांगने पहुंचा. जिनेवा में 3 बजे UNRC में बोलेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पाकिस्तान के प्रॉपेगैंडा का भारत देगा करारा जवाब, 27 सितंबर तक चलेगा UNRC का सत्र.