हल्द्वानी में ड्राइवर के जोखिम उठाने पर बरसाती नाले में बही बस, गनीमत रही सभी यात्रियों को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बिहार के गोपालगंज में सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर, रेलवे पुल से गुजरकर दरिया पार करने को मजबूर हैं छात्र और स्थानीय निवासी, हर वक्त बना रहता है ट्रेन आने का खतरा. रेलवे पुल के अलावा दरिया पार करने का आसपास नहीं है कोई दूसरा रास्ता ... हर रोज उठाना पड़ता है जान का जोखिम. बारिश के बाद यूपी में सैलाब से हाहाकार, बिजनौर में दिखा बाढ़ का कहर, हाईवे का बड़ा हिस्सा बाढ़ में डूबा. लोगों के आवागमन का जरिया बनी नाव ... गलियों, घरों और अस्पताल तक में घुसा दरिया का पानी.