दिल्ली में सड़क पर डटा एक और शाहीन बाग. जाफराबाद में शाहीन बाग की तर्ज पर महिलाएं CAA के खिलाफ धरने पर बैठी हैं. धरने पर जुटी महिलाओं के पास तिरंगा, रात से ही प्रदर्शन चल रहा है. जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है. इस स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रोकी जा रही हैं. स्टेशन के आस-पास सख्त सुरक्षा कर दी गई है. बड़ी तादाद में पुलिस वाले तैनात हैं. जाफराबाद से आधा किलोमीटर दूर सीएए के समर्थन में रैली, चौराहे पर ट्रैफिक दोनो तरफ से बंद है. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Women protest against the Citizenship Amendment Act in Jaffrabad metro station area. Heavy security deployed. The protestors at Jaffarabad have blocked a road at Maujpur traffic light. People continue to protest in Jaffrabad metro station area, against the CAA. Watch NonStop 100.