योगी राज में जल उठा यूपी का शहर कासगंज, धारा 144 के बीच आज भी हिंसा जारी. उपद्रवियों ने फूंकी बस. कासगंज में कल तिरंगा यात्रा के दौरान 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प थमने का नहीं ले रही नाम, आज भी आगजनी के साथ उपद्रवियों ने किया पथराव. कल तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में 16 साल के लड़के की हुई थी हत्या, घरवालों का अंतिम संस्कार से इनकार. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.