पटना में पुलिस और पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के बीच बवाल चल रहा है. राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला तो पुलिस ने वाटर केनन का किया इस्तेमाल, कई लोग हुए घायल. दोनों तरफ से तनातनी बढ़ी तो पुलिस को ताकत दिखानी पड़ी. बाद में भीड़ बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने लगी तो हालात बेकाबू हो गए.
Clashes erupted between the Police and Jan Adhikar Party of Pappu Yadav in Patna.It happened when the party workers were protesting over the issue of law and order in the state.To handle the party workers, the police used water cannon.In this many people got injured. Situation got out of control,when few people broke the barricades and start marching forward.