नॉनस्टॉप 100 में देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ से सबसे ताजा तस्वीरें. दरअसल अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर के ऊपर पहाड़ी में गुफा में साधना की. बता दें कि 12 हजार फीट की उंचाई पर गुफा में वाई-फाई, फोन और बेड का भी इंतजाम है. मोदी ने केदारनाथ मंदिर से गुफा का पैदल तय किया सफर. सुबह केदारनाथ के मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा कर बाबा से जीत का आशीर्वाद लिया. मंदिर से निकलकर मोदी ने लोगों को अभिवादन किया.
Take a look at Nonstop 100, the latest photos from Kedarnath of Prime Minister Narendra Modi. The Prime Minister Modi reached Kedarnath a day before the last phase of polling. Let you know that there is a Wi-Fi, phone and bed in the cave at a height of 12 thousand feet. In the temple of Kedarnath in the morning, PM Modi worshiped to take blessings of victory. Modi left the temple and greeted the people.