1 जून से देश में लॉकडाउन 5 लागू हो सकता है. सूत्रों का दावा है कि नई शर्तों और नियम कायदों पर मंथन जारी है. 31 मई यानी रविवार के दिन लॉकडाउन 4 की मियाद खत्म हो रही है. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के पांचवे चरण में धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं. भीड़ जुटाने और परिसर में पर्व-त्यौहार के आयोजन पर हो पाबंदी रहेगी. लॉकडाउन-5 में देश के 11 बड़े शहरों पर ज्यादा ध्यान रहेगा. कोरोना के 70 फीसदी केस इन्हीं शहरों से आ रहे हैं. पांचवे दौर में जिम को भी मिल सकती है इजाजत. देखें वीडियो.
Sources say, Lockdown 5.0 will start from 1 june and will manly focus on 11 cities with 70 per cent of the total coronavirus cases in India. Lockdown 5.0 from June 1 is expected focus on the prominent cities of Delhi, Mumbai, Bengaluru, Pune, Thane, Indore, Chennai, Ahmedabad, Jaipur, Surat and Kolkata. Watch video for more details.