पीएम मोदी भारत में रहें या विदेशी धरती पर अपने लोगों से रूबरू हो रहे हों लेकिन उनकी बात में ये टीस उभर आती है कि आखिर क्यों दशकों तक भारत को तेज रफ्तार तरक्की का इंतजार करना पडा. क्या थी वो खामियां जो देश के लिए अडचन बन गई. बर्लिन की धरती से भी पीएम ने उन खामियों का जिक्र किया और निशाने पर थी कांग्रेस. पीएम ने कांग्रेस का नाम तो नहीं लिया लेकिन विकास के लिए जारी होने वाले सरकारी पैसे की बंदरबांट पर जमकर वार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के विकास को गति मिलने से लेकर लोकल फॉर वोकल, स्टार्टअप, डीबीटी के साथ अनुच्छेद 370 हटाने समेत अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने नाम लिए बिना विपक्षी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
PM Modi counted the achievements of his government, including the removal of Article 370 with local for vocal, startup, DBT, from accelerating the development of the country. Without naming the names, he also targeted the opposition Congress fiercely.