आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी, वाराणसी को देंगे करीब डेढ़ हजार करोड़ की सौगात. पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी कार्यक्रम की जानकारी, पूर्वांचल के लोगों की जिंदगी आसान करने वाली परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन. काशी में अंतरराष्ट्रीय रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जापान के सहयोग से किया गया है निर्माण. करीब पांच घंटे वाराणसी में गुजारेंगे पीएम मोदी, 14 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का भी करेंगे उद्घाटन. BHU में IIT के खेल मैदान में होगी पीएम मोदी की सभा, करीब छह हजार लोग होंगे मौजूद. BHU में सौ बेड वाले MCH विंग का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, पर्यटन के विकास के लिए रो रो सेवा की भी होगी शुरुआत. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के लिए जोरदार तैयारियां, दो महीने में पांच बार काशी के चक्कर लगा चुके हैं सीएम योगी. देखें नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi is slated to visit his parliamentary constituency of Varanasi on Thursday. During his visit to Varanasi on Thursday, PM Modi will inaugurate a number of projects with an estimated worth of Rs 1500 crores. Watch video to know more.