प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़े कूटनीतिक दौरे पर हैं जहां वह रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य रूस, चीन और ईरान के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता करना है. इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात भी की है. कजान एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इस समिट में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति भी आमंत्रित हैं. प्रधानमंत्री मोदी का इस दौरे पर खासा ध्यान द्विपक्षीय वार्ताओं पर है, विशेष रूप से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत के लिए.