दिल्ली के मंगोलपुर में रिंकू शर्मा की हत्या पर सियासी बवाल बढ़ गया है. रिंकू के परिवार के मुताबिक धार्मिक टिप्पणी को लेकर पड़ोसी से रहता था मतभेद, बर्थडे पार्टी के दौरान बढ़ा झगड़ा, विवाद का वीडियो भी आया सामने. घर वालों ने बताया- घर में घुसकर आरोपी ने किया हमला, चाकू मार कर किया जख्मी. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन का बयान, आरोपियो को फांसी देने की मांग. देखें नॉनस्टॉप 100.
Politics has started over the Rinku Sharma murder case in Mangolpur, Delhi. According to Rinku's family, there were differences with the neighbors over religious remarks. Video of the dispute has also surfaced. Union Joint General Secretary of Vishwa Hindu Parishad, Surendra Jain demands to hang the accused. Watch Nonstop 100.