राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है. के सी वेणुगोपाल ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में चिंता जताई कि हरियाणा स्टेट इंटेलिजेंस के लोगों पर यात्रा के कंटेनर में अवैध तरीके से आने को लेकर शिकायत की है. कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा में शामिल होने वाली शख्सियतों को परेशान किया जा रहा है. देखें नॉनस्टॉप 100.
Politics has intensified over Rahul Gandhi's security in Bharat Jodo Yatra. KC Venugopal wrote a letter to Home Minister and asked for more security for Rahul. Congress also alleges that the poeple participating in the yatra are being harassed. Watch Nonstop 100.