बिहार दौरे पर पटना विश्वविद्यालय के शदाब्दी समारोह में शामिल हुए PM मोदी. CM नीतीश और छात्रों के केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के मंसूबे पर फिरा पानी. पीएम मोदी ने देश की 10 प्राइवेट और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटीज को वर्ल्ड क्लास बनाने के 10 हजार करोड़ रुपये देने की योजना का किया जिक्र. पटना विश्वविद्यालय में पीएम की मौजूदगी से सीएम नीतीश दिखे खुश. पहली बार किसी पीएम के पटना यूनिवर्सिटी आने का दिया हवाला. बोले- कभी नेहरू को आना था लेकिन पहुंच नहीं सके थे. कश्मीर के पुलवामा में सेना को बड़ी कामयाबी, मारे गए दो आतंकी.