Protest against Agnipath Scheme: सेना मे भर्ती की नई स्कीम को लेकर विरोध जारी है. इसके खिलाफ आज छात्र सगंठनों ने भारत बंद बुलाया है. विपक्षी पार्टियां भी भारत बंद में छात्रों का साथ देंगी. दिल्ली समेत देश भर में धरना प्रदर्शन होगा लेकिन इस बार रेलवे पूरी तरह अलर्ट है. तोड़फोड की घटनाओं से निपटने के लिए बडे इंतजाम किए गए हैं. विरोध की आग पहले ही भड़क चुकी है. ऐसे में भारत बंद के दौरान इससे निपटने के लिए और उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए भी पुरजोर तैयारी की गई है. बता दें कि तीनों सेनाओं में भर्ती के नोटिफिकेशन की तारीख भी आ गई है तो दूसरी तरफ इसको लेकर आंदोलन की आंच भी बढ़ रही है. देखें वीडियो.
Railway officials have sounded high alert ahead of Bharat Bandh calls over the Centre's Agnipath scheme today. Schools will also remain closed. Watch this video to know more.