केंद्र की मोदी सरकार की सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ पूरा देश दहक उठा है. देश में शहर-दर-शहर और गांव-गांव विरोध की आग भड़क उठी है. बिहार में सबसे ज्यादा हंगामा बरपा हुआ है. समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी तोड़फोड़ की. ट्रेन पर पथराव किया गया, सरकारी वाहन भी तोड़े. सूबे के ही लखीसराय में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया. लखीसराय में अग्निपथ स्कीम के पूरी-की-पूरी ट्रेन ही विरोध की भेंट चढ़ गई. लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करते हुए जमकर उपद्रव किया. अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन की देश के अलग-अलग शहरों से आईं तस्वीरें देखें नॉनस्टॉप.