पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. इस अटैक के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.
A rocket-propelled grenade was fired at a police station in Punjab’s Tarn Taran on Saturday. The attack is suspected to have been carried out by Khalistan-backed terrorists linked to Pakistan. Watch Nonstop 100.