राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सूरत कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा. फैसले के वक्त राहुल गांधी कोर्ट में मौजूद रहेंगे. राहुल ने 'मोदी' सरनेम पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था "सभी चोरों का उपनाम मोदी ही कैसे हो सकता है?" देखें नॉनस्टॉप 100.
A Surat court is likely to deliver its verdict in defamation case against Rahul Gandhi over his "Modi surname" remarks. Rahul Gandhi will present in the court at the time of the verdict. Watch Nonstop 100.