भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर वार किया. मध्य प्रदेश के आगर मालवा में राहुल ने संघ-बीजेपी पर मां सीता के अपमान का आरोप लगाया. आगर मालवा की जनसभा में राहुल गांधी ने बोला कि बीजेपी कभी जय सियाराम नहीं बोलती है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे जो RSS के मित्र हैं उनको में कहना चाहता हूं की सीता जी का अपमान ना करें.
Rahul Gandhi slammed BJP-RSS during Bharat Jodo Yatra in Agar Malwa, Madhya Pradesh on Friday where he alleged that BJP and RSS avoid chanting "Jai Siyaram". Watch this episode of Nonstop 100.