ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज. सेशन कोर्ट से नहीं मिली राहत. जमानत के लिए अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे रिया के वकील. इसके पहले भी एक बार बेल हो चुकी है खारिज. रिया चक्रवर्ती की 22 सितंबर तक है न्यायिक हिरासत. भायखला जेल में रखी गई हैं रिया. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की भी जमानत अर्जी खारिज. बाकी आरोपियों को भी नहीं मिली बेल.
In a major setback for Rhea Chakraborty, her bail plea has been rejected by the Mumbai's sessions court. Along with Rhea, her brother Showik, Sushant's former house Samuel Miranda and 4 others' bail plea has also been rejected. Rhea's lawyer will move to the high court. Watch Nonstop 100.