किसान बिल को लेकर पंजाब हरियाणा में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. किसानों ने चक्का जाम का ऐलान किया है. वहीं हरियाणा के जींद में भारतीय किसान यूनियन ने सड़क जाम की. बिल पर किसानों के विरोध को देखते हुए जींद में 8 डीएसपी 20 इंस्पेक्टरों की तैनाती, 800 पुलिस वालों को सुरक्षा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. जींद से पटियाला, जींद से दिल्ली और जींद से पानीपत मार्ग पर जाम लगा है. लोगों के लिए बाहर नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है. देखें वीडियो.
Several farmers' organisations across some states are protesting against the three contentious agricultural bills tabled by the government and passed in the Lok Sabha recently. They have expressed apprehension that the bills will pave the way for dismantling the minimum support price system, leaving them at the "mercy" of big corporates. Watch the video.