बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली के जेएनयू से निकली एक चिंगारी ने देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मानों आग लगा दी है. आलम ये है कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया, अंबेडकर यूनिवर्सिटी हर जगह छात्र पीएम पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर अड़ गए हैं. जिससे पुलिस के लिए भी हालात को काबू में करना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा. देखें ये वीडियो.
The NSUI, Bhim Army Student Federation and several other student organisations had given the call for screening of controversial BBC documentary India: The Modi Question Yesterday. Watch this video to know about the police action on this.