पुतिन युद्ध खत्म करने की जेलेंस्की की शर्तों पर भड़क गए. रूसी रईस रोमन अब्रामोविच जेलेंस्की के हाथ से लिखा शर्तों वाला नोट लेकर पुतिन के पास पहुंचे थे, जिसपर उन्हें गुस्सा आ गया. जेलेंस्की की शर्तें सुनकर पुतिन का पारा हाई हो गया. इसके बाद उन्होंने यूक्रेन को धमकी दी. रोमन अब्रामोविच से कहा- जाकर कह दो मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा. रूस ने फिर परमाणु हमले की भी धमकी दी है. रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के मुताबिक- रूस पर खतरा बढ़ने की सूरत में रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. पुतिन की धमकी के बाद जेलेंस्की नरम पड़ गए, कहा कि शांति समझौते के लिये वो तैयार हैं, बीतचात में बिना देरी किए यूक्रेन शांति चाहता है. देखें नॉनस्टॉप 100.
Putin got furious over Zelensky's letter. Russia has made another nuclear attack threat. According to Russian spokesman Dmitry Peskov Russia will use nuclear weapons in case of an increasing threat to Russia. Zelensky relented after Putin's threat. Watch Nonstop 100.