शुक्रवार को पूरे देश में हंगामा रहा. कहीं उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की तो कहीं सूरक्षाबल ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. इसके बाद यूपी में योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. लेकिन हावड़ा में दूसरे दिन भी हिंसा जारी रही. हावड़ा में फिर हिंसा भड़क उठी है. उपद्रवियों ने सुरक्षाबल पर एक बार फिर पथराव किया है. बता दें कि हावड़ा में पथराव में कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और कैमरे में उपद्रव की तस्वीरें भी कैद हुई हैं. इस वीडियो में देखें देश और दुनिया से जुड़ी बाकी बड़ी खबरें.
Fresh protest and violence erupts between protesters and police have been reported in West Bengal's Howrah district after the agitation by a group of people. Watch this video to know more.