शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों और वार्ताकार टीम के बीच आज आखिरी दौर की बातचीत. मध्यस्थ संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन आज प्रदर्शनकारियों को मनाने के लिए आखिरी कोशिश करेंगे. कल शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने खोला नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक छोटा रास्ता. शाहीन बाग में CAA के विरोध का आज 71वां दिन. आश्रम, जामिया, ओखला और बाटला हाउस की तरफ नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले वाले रास्ते से हटाया गया बैरिकेड, वापसी का रास्ता अभी भी बंद. जिस रास्ते को खोला गया उससे सिर्फ स्थानीय लोगों और छोटी गाड़ियों को फायदा, भारी वाहनों के लिए अभी भी मुश्किल. देखें वीडियो.
The Supreme Court had given the mediators five day time to resolve matters with the Shaheen Bagh protesters and will now hear the matter again on Monday. Today is the last day of mediation. Sadhana Ramachandran and Sanjay Hegde are scheduled to visit the protests site later on Sunday evening to hold the last round of discussions. Watch this video for more details.