महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी में बनी सहमति. आज सरकार बनाने को लेकर ऐलान हो सकता है. शिवसेना-एनसीपी के बीच देर रात तक बैठकों का दौर चला. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर जाकर उद्धव-आदित्य ने की मुलाकात. आज मुंबई में शिवसेना के साथ एनसीपी-कांग्रेस की बैठक. मंत्रालयों को लेकर होगी माथापच्ची. उद्धव ठाकरे बन सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी ने नहीं की रोटेशनल सीएम की मांग. देखिए नॉनस्टॉप 100.
In a late-night meeting, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray and his MLA-son Aaditya Thackeray met NCP president Sharad Pawar in Mumbai on Thursday. Shiv Sena leader Sanjay Raut and NCP leader Ajit Pawar were also present during the meet. Announcement for Maharashtra government can be made today.