गायकवाड़ ने कहा कि बिना जांच पड़ताल के साथ मेरे साथ मीडिया ट्रायल हुआ. इस बीच, शिवसेना के सांसदों ने उड्यन मंत्री गजपति राजू के खिलाफ नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही खत्म होते ही मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जैसे मंत्रियों को बीच बचाव में उतरना पड़ा. इस बीच, शिवसेना नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने धमकी दी कि अगर बैन नहीं हटाया तो मुंबई से फ्लाइट नहीं उड़ने देंगे. शिवसेना के बाकी सांसद उड्डयन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.