नॉनस्टॉप 100 में देश-दुनिया की अब तक की अहम खबरों में देखिए, आज यमुना पर सिग्नेचर ब्रिज के उद्धाटन के साथ ही दिल्ली वालों का 14 साल का इंतजार खत्म हो गया. 675 मीटर लंबा और 154 मीटर ऊंचा ये ब्रिज वजीराबाद मार्ग से दिल्ली आउटर मुद्रिका को जोड़ेगा. वहीं, सिग्नेचर ब्रिज की तस्वीर शेयर करने पर विवाद हो गया, जब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर नीदरलैंड के ब्रिज की तस्वीर शेयर करने का आरोप लगाया. वहीं, आप ने आरोपों को नकारते हुए बीजेपी पर ही फोटोशॉप करने का आरोप लगाया है.
Signature Bridge on Yamuna at Wazirabad is now open for public. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal inaugurated the Signature Bridge on 4th November 2018. Ahead of the inauguration, BJP and AAP activists clashed, with Delhi BJP chief Manoj Tiwari attacking AAP workers and punching a policeman who intervened.Tiwari, also a Lok Sabha member, got into a scuffle with Aam Aadmi Party (AAP) workers before the function started at the bridge, leading to the violence. The police brought the situation under control.