सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली की शराब नीति में घोटालों की खबरों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इस पत्र में अन्ना हजारे ने कहा कि आपकी सरकार ने लोगों के जीवन को बर्बाद करनेवाली, महिलाओं को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई है. आपकी कथनी और करनी में फर्क है. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ देखिए 100 खबरें नॉनस्टॉप.
Social activist Anna Hazare has written a letter to Chief Minister Arvind Kejriwal amid reports of scams in Delhi's liquor policy. In this letter, Anna Hazare said that your government has made a liquor policy affecting women, ruining the lives of the people. There is a difference between your words and actions. Watch 100 news nonstop with Ashutosh Chaturvedi.