ग्रेटर नोएडा में सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर, सब्जीमंडी में भारी भीड़. उड़ीसा में भी कोरोना के नियम ताक पर, सब्जी मंडी मे उमड़ी बेतहाशा भीड़. अंधविश्वास की वजह से उमड़ी भीड़, दो महिलाओं के शरीर में देव परियां आने की अफवाह, पानी छिड़ककर कोरोना से बचने के अंधविश्वास में उमड़ी भीड़. जम्मू में एक महीने बाद खुली शराब की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर जमा हुए लोग. देखें नॉनस्टॉप 100.
Huge crowd in the vegetable market, social distancing totally ignored in Greater Noida. In Orissa too, the same situation was seen, there was a huge crowd in markets. The crowd gathered due to superstition after the rumor came out that God fairies possessed the bodies of two women. Watch Nonstop 100.