सुशांत केस की जांच में ड्रग्स कनेक्शन पर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक रिया के भाई शोविक ड्रग तस्करों के संपर्क में थे. सैमुअल मिरांडा भी ड्रग्स कनेक्शन में शामिल थे. शोविक के लिए सैमुअल मिरांडा ने मार्च में ड्रग खरीदी थी. एनसीबी की पूछताछ में ड्रग तस्कर जैद ने खुलासा किया है कि शोविक को बसित परिहार ने जैद का नंबर दिया था. देखिए नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.