सुशांत के सीए का खुलासा, सुशांत के खातों से रिया को नहीं हुआ बड़ी रकम का ट्रांसफर. सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में लिवइन में रहने की बात कबूली, आरोपों को बताया झूठा.याचिका में रिया ने कहा कि डिप्रेशन में था सुशांत, बिहार में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती, केस मुंबई ट्रांसफर किया जाए.एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में ईडी की भी एंट्री, गर्लफ्रेंड रिया पर 15 करोड़ की हेराफेरी के आरोप में पटना पुलिस से मांगी FIR की कॉपी.सुशांत सिंह के खातों की भी जांच कर रही है पटना पुलिस, मुंबई में अब तक 3 बैंकों से ली जानकारी .नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.