मानसून शुरू हो चुका है. ऐसे में नोएडा को कई दिनों से बारिश का इंतजार था. आज सुबह नोएडा-दिल्ली में जमकर बादल बरसे हैं. दिल्ली NCR को तो राहत की बारिश मिल गई है. मगर कई जगह यह बारिश आफत बन गई है. सोनीपत में काफी जलभराव हो गया है.