छठे दौर के लिए अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार में महाराज गंज में रैली की. उन्होंने केंद्र सरकार की नाकामियां गिनाईं. अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. अखिलेश यादव ने त्योहारों पर बिजली सप्लाई में भेदभाव के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पीएम गंगा की कसम खाकर कहें कि वाराणसी में 24 घंटे बिजली नहीं आती.
यूपी के जौनपुर में डिंपल यादव ने जनसभा की और पीएम मोदी पर गलत आंकड़ें देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली सप्लाई में धार्मिक भेदभाव की बात गलत है. बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने आज तक से खास बातचीत में कहा, हमारा दुर्भाग्य है कि मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी से नहीं जुड़े.
महाराजगंज में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि अखिलेश सरकार ने कोई काम नहीं किया. बलिया में मायावती ने जनसभा में श्मशान और कब्रिस्तान वाले बयान को लेकर पीएम का विरोध किया.