यूपी में अपराध पर योगी सरकार की फिर किरकिरी हुई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने ही कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था का सवाल उठाते हुए कहा कि न कम हुआ अपराध, ना डर रहे अपराधी. सवाल के जवाब पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर डर नहीं अपराधी तो डराएंगे हम. उन्होंने कहा कि यूपी में हम गुंडागर्दी खत्म करेंगे.