दिल्ली यूनिवर्सिटी में मचे घमासान पर राष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में तार्किक बहस होनी चाहिए. राष्ट्रपति ने अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत करते हुए कहा कि असहिष्णुता के लिए देश में जगह नहीं है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रामजस विवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रवाद शब्द के खिलाफ साजिश की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने आज तक से कहा कि नए कानून को लेकर विचार चल रहा है. जेएनयू कैंपस से कश्मीर की आजादी की मांग वाले पोस्टर हटाए गए. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कश्मीर और फिलिस्तीन को लेकर विवादित पोस्टर हटाने का आदेश दिया. दिल्ली से देशभर के दूसरे शहरों में भी पहुंचा रामजस विवाद.