कर्नाटक के बिदर में गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमीन से साफ हो चुकी है. शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हुआ है. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में फिर बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. देखें नॉनस्टॉप 100.
Addressing a rally in Karnataka's Bidar, Amit Shah said that Congress has been wiped out from the ground. He claimed that the BJP would again form the government in Karnataka with a majority. Watch Nonstop 100.