राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही मतों की गिनती के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "फ्रॉड बंद करो". एरिक ट्रंप ने कहा- इस धोखाधड़ी के खिलाफ लड़ेंगे, जनता नहीं करेगी माफ. वोटों की गिनती में धांधली के ट्रंप के आरोपों को अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने माना आधारहीन. ट्रंप के आरोपों पर बाइडेन का जवाब, एक एक वोटों की होगी गिनती, कहा- जीत में कोई शक नहीं.जीत की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहे बाइडेन ने कहा, डेमोक्रैट की तरह लड़ा, राष्ट्रपति की तरह करूंगा काम. ट्रंप को लगा एक और झटका, मिशिगन और जॉर्जिया में दोबारा गिनती की मांग की अर्जी कोर्ट ने की रद्द . देखें नॉनस्टॉप 100.
US President Donald Trump's campaign lost court rulings in the closely-contested states of Georgia and Michigan on Thursday, even as it vowed to bring a new lawsuit challenging what it called voting irregularities in Nevada. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important headlines.