दिल्ली-एनसीआर इलाके में कल से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर चल रहा है. खराब मौसम को देखते हुए कल मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. कल सुबह से चल रही बारिश से पारे में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के पीछे पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना माना जा रहा है. बारिश के कारण दिल्ली में आवाजाही में दिक्कत आ रही है. प्रगति मैदान जैसे इलाकों में सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. वहीं, बारिश के चलते दिल्ली के प्रहलादपुर के अंडरपास में पानी भरा गया है जिसकी वजह से आवाजाही रुक गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
The India Meteorological Department (IMD) has predicted that light to moderate rainfall will continue for next three hours in Delhi-NCR. On Wednesday, light rain continued in the national capital since morning. Watch the video to keep a tab on other important news.