पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में आज अमित शाह और ममता बनर्जी आमने-सामने हैं. शुभेंदु अधिकारी के लिए अमित शाहने नंदीग्राम में रोड शो किया. गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. हेलीपैड पर अमित शाह से शुभेंदु अधिकारी गले मिली, इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे. सुबह सीएम ममता बनर्जी का काफिला पास से गुजरने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में प्रचार किया. उन्होंने 2 किलोमीटर लंबे रोड पर व्हील चेयर से यात्रा की. ममता बनर्जी के भी रोड शो में कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया. नंद्रीग्राम में आज ममता बनर्जी का आखिरी प्रचार है, वहीं उन्होंने दावा किया है कि पुलिस की वर्दी में शुभेंदु अधिकारी गुंडों को मतदान केंद्रों पर भेजेंगे. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
The campaigning in the constituency, which will go to the polls on April 1, is set to end at 5 pm. Earlier in the day, in a show of might, Amit Shah held a massive roadshow in the high-profile constituency. On the other hand, Chief Minister Mamata Banerjee also held a 'padyatra' in Nandigram. Watch this episode of Non-stop 100.