लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पश्चिम बंगाल में घमासान छिड़ गया है. चिटफंड घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गईं और कोलकाता में धरने पर बैठ गई हैं. चिटफंड घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई को पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जाने से रोक दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने सीबीआई टीम को घर के भीतर नहीं जाने दिया. कोलकाता पुलिस ने अपनी कार्रवाई को लेकर वारंट नहीं होने का हवाला दिया है. पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचे सीबीआई के 5 अफसरों को पहले हिरासत में लिया गया और उन्हें फिर छोड़ दिया. देखें वीडियो.