ममता बनर्जी इस समय नंदीग्राम में हैं. इस दौरान में बिरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेला अब अच्छे से होगा. इसके अलावा उन्होंने अमित शाह के पहले चरण में 30 में से 26 सीटें जीतने के दावें पर तंज कसा है. ममता ने कहा कि आखिर कैसे 26 सीट जीतने का गृहमंत्री कर सकते हैं दावा, क्या वो मशीन में घुसकर देखे हैं. साथ ही 2 मई को हरे गुलाल से होली मनाने का ममता बनर्जी ने ने दंभ भरा है. देखें वीडियो.
Mamata Banerjee is currently campaigning in Nandigram. While addressing the public meeting in Birulia she targets Home Minister Amit Shah. Earlier, Amit Shah claimed 26 out of 30 seats in the first phase. Mamta said that how can Home Minister claim to win 26 seats. For more news watch this video