पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज में आज हम आकड़े लेकर आये हैं उत्तर प्रदेश से जहां हमने लोगों की राय जानी कि कौन होना चाहिए अगला प्रधानमंत्री. उत्तर प्रदेश में सर्वे में पाया है कि 52 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही 2019 में प्रधानमंत्री बनें और 31 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का भार संभाले. उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की लोकप्रियता ज्यादा है. साथ ही जनता ने बताया कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से किसे ज़्यादा नुकसान होगा. आकड़ों के अनुसार 56 प्रतिशत लोग मानते हैं कि सपा-बसपा को नुकसान होगा, तो 31 प्रतिशत लोगों ने इसे बीजेपी के लिये घातक बताया. सर्वे में 8,442 लोगों ने अपनी राय दी. देखें ये पूरा वीडियो.
This episode of Political Stock Exchange (PSE) find out what political pundits and panelists have say about Uttar Pradesh politics. Who won the PM race in UP. As per the survey 52 per cent polled say that Narendra Modi would become the PM of India again and 31 per cent want Rahul Gandhi as next PM. Also, it has been found that 56 percent people think that the entry of Priyanka Gandhi Vadra will affect SP BSP alliance in the state. However, only 31 per cent say that BJP will suffer because of Priyanka.Noteworthy, 8442 people have participated in this survey. Watch this video to know more details.