किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन के 51 दिन पूरे होने पर एक बार फिर खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. दरअसल 111 किसानों के एक समूह ने अपने नेता डल्लेवाल के साथ एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया. किसान फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.