चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हरप्रीत कौर बाबला ने जीत हासिल की. कुल 36 वोटों में से बीजेपी को 19 वोट मिले, जिसमें तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की. इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के 16 और कांग्रेस के 6 पार्षद शामिल थे. सीक्रेट बैलेट के कारण क्रॉस वोटिंग करने वालों की पहचान अभी अस्पष्ट है. यह जीत बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.