नागरिकता संशोधन कानून के देशभर में लागू किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का विपक्षी नेताओं ने विरोध किया है. तमिलनाडु के सीएम ने 'डूबते जहाज को बचाने' का आरोप लगाया है. असदुद्दीन ओवैसी ने भटकावे की रजानीति करने का आरोप लगाया और सीएम केजरीवाल ने पूछा कि आने वालों को 'रोजगार कहां से दोगे?' वहीं पंजाब सदन में भी सीएए का मुद्दा गूंजता दिखाई दिया जहां सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. देखें पंजाब आजतक.